अजमेर। एक तरफ तो अजमेर को स्मार्ट सिटी कहा जाता है। वही दूसरी ओर अजमेर शहर के भुनाबाई पथवारी क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। आज भी यहां पर नहीं पक्की सड़क बन पाई है। ना ही पानी की पाइपलाइन इनके घरों तक पहुंच पाई है। यहां के लोगों को 500 रुपए खर्च कर पानी का टैंकर मंगवाना पड़ रहा है। वही क्षेत्रवासियों का कहना है। इनके वार्ड 61 की पार्षद गीता जी को भी इन्होंने इस स्थिति से अवगत करवाया है। लेकिन फिर भी इनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।