अजमेर, 03 जुलाई। पंडित दीनदयान उपाध्याय सम्बल पखवाड़ा के रलावता में आयोजित शिविर का जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा निरीक्षण कर आमजन के कार्यों को प्राथमिकता से करने के लिए निर्देश प्रदान किए। उपखण्ड अधिकारी निशा सहारण भी निरीक्षण के समय साथ रही।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने कहा कि समस्त आयुष्मान कार्ड का वितरण सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री वय वन्दन योजना के लाभान्वितों के भी कार्ड जारी हो। इनका सत्यापन भी करवाए। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लम्बित आवेदनों को निस्तारित करें। शिविर दिवस को समस्त आवेदन सत्यापित होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत क्षेत्रों से पलायन कर चुके सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के नाम हटवाने के लिए नियमानुसार कार्यवाही की जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने से कोई व्यक्ति शेष नहीं रहे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सम्बन्ध में ईकेवाईसी, आधार कार्ड सीडिंग तथा गिव अप के सभी प्रकरणों को कैम्प के दौरान ही निस्तारित करने के लिए कार्य करें। समस्त योजनाओं में पात्र व्यक्तियों का संतृप्तिकरण किया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पात्र वंचित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 16 विभागों के 63 कार्यों का चिह्निकरण कर कार्य करवाए जा रहे है। इसके लिए प्रीकैम्प तथा फॉलोअप कैम्प का भी आयोजन करने से कार्य की गति बढ़ाई जा रही है।