Wed. Jul 2nd, 2025
IMG_20250608_163212

 

अजमेर। किशनगढ़ 8 जून 2025 केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने मसूदा विधानसभा की स्थानीय जनता की मांग को देखते हुए रविवार को मसूदा विधानसभा के बांदनवाड़ा रेलवे स्टेशन पर नई यात्री ट्रेन की शुरआत ओर पूर्ववत ट्रेनों के ठहराव हेतु केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर नई यात्री ट्रेन और अन्य ट्रेनों के ठहराव हेतु स्वीकृति देने का किया आग्रह।

 

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के किशनगढ़ आवास पर प्रतिदिन आयोजित जनसुनवाई में मसूदा विधानसभा के निवासियों ने उक्त समस्या से करवाया था अवगत।

 

कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र की मसूदा विधानसभा के बांदनवाड़ा रेलवे स्टेशन पर नई रेल सेवा शुरू होने और निम्न ट्रेनों के ठहराव होने से बान्दनवाड़ा के आस-पास निवास करने वाले 50 से भी ज्यादा गांवों के यात्री जयपुर, दिल्ली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, रतलाम, अहमदाबाद व अन्य शहरों की यात्रा करते हैं, तथा मसूदा व भिनाय पंचायत समिति की लगभग 40 हजार की आबादी सफर करती है।

 

परंतु बान्दनवाड़ा स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के कारण इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह कस्बा अजमेर जिला का बड़ा कस्बा है तथा अजमेर से जुड़ा हुआ है, इन ट्रेनों के ठहराव होने से आसपास के अनेक गांवो के वाशिंदों को रेल यात्रा का लाभ मिलेगा साथ रेलवे के राजस्व में इजाफा होगा।

 

श्री चौधरी ने पत्र में उल्लेख किया कि बांदनवाड़ा कस्बा न केवल एक प्रमुख व्यापारिक एवं कृषि गतिविधियों का केंद्र है, बल्कि यह अजमेर और भीलवाड़ा जैसे प्रमुख शहरों के मध्य स्थित होकर यात्रियों की आवाजाही का एक महत्वपूर्ण पड़ाव भी है। इसके बावजूद, वर्तमान में यहां प्रमुख ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के कारण स्थानीय निवासियों, विद्यार्थियों, व्यापारियों और किसानों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

 

उन्होंने यह भी बताया कि बांदनवाड़ा स्टेशन पर रेल अधोसंरचना पर्याप्त रूप से उपलब्ध है और ट्रेनों के ठहराव हेतु तकनीकी रूप से कोई बाधा नहीं है। क्षेत्रीय विकास को गति देने एवं ग्रामीण जनमानस को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह आवश्यक है कि कुछ प्रमुख ट्रेनों — विशेष रूप से अजमेर–भीलवाड़ा तथा अजमेर–उदयपुर मार्ग पर संचालित ट्रेनों — का ठहराव बांदनवाड़ा में सुनिश्चित किया जाए।

 

केंद्रीय मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर लगातार संबंधित अधिकारियों और मंत्रालय से संवाद कर रहे हैं और समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है।

 

इस पत्र में श्री चौधरी ने स्थानीय जनता की वर्षों पुरानी मांग और क्षेत्रीय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई की अपील की है।

 

विभिन्न ट्रेनों के ठहराव हेतु लिखा पत्र:-

1. जयपुर से उदयपुर एक्सप्रेस उदयपुर से जयपुर एक्सप्रेस ( 12992 / 12991 )

2. जोधपुर से इन्दौर एक्सप्रेस

       इन्दोर से जोधपुर एक्सप्रेस          

      ( 14801 / 14802 )

3. चेतक एक्सप्रेस ( 20473 / 20474 )

4. हरिद्वार एक्सप्रेस ( 19609 / 19610 )

5. उदयपुर सिटी स्पेशल ( 09721 / 09722 )

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *