Tue. Aug 26th, 2025
IMG_20250528_194559

 

            अजमेर, 28 मई। उपभोक्ता हित में मानकीकरण के विभिन्न आयामों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को जिला परिषद सभागार में एक दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला उपभोक्ता मामले विभाग एवं भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई।

            कार्यशाला का उद्देश्य उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त और सुरक्षित उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा भारतीय मानकों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में बताया गया कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा बनाए गए मानकों के अंतर्गत आईएसआई मार्क, रजिस्ट्रेशन मार्क एवं हॉलमार्क जैसे गुणवत्ता संकेतक चिन्हों को उत्पादों पर अनिवार्य रूप से अंकित किया जाता है। इससे उपभोक्ता को भरोसेमंद वस्तुएं प्राप्त होती है ।

            कार्यशाला में अजमेर संभाग के उपभोक्ता एवं नागरिक आपूर्ति, महिला एवं बाल विकास, विद्युत, स्वास्थ्य, जलदाय आदि विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 15 से अधिक सरकारी विभागों एवं गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला में बताया गया कि बीआईएस में भारतीय मानक इसलिए बनाया है ताकि उपभोक्ता हितों और अधिकारों की रक्षा हो सकें। बाजार में आमजन को मिलने वाले उत्पाद गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित हो। इसलिए बीआईएस ने आईएसआई मार्क रजिस्ट्रेशन मार्क, हॉलमार्क जैसे क्वालिटी मार्क्स वस्तुओं पर लगाना सुनिश्चित किया गया है।

            इस अवसर पर उपभोक्ता मंच की सदस्य श्रीमती जयश्री शर्मा एवं राजस्थान सीसीआई के उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार द्वारा उपभोक्ता अधिकारों एवं शिकायत निवारण की प्रक्रिया पर महत्वपूर्ण जानकारी एवं सुझाव प्रस्तुत किए गए। बीआईएस जयपुर के संयुक्त निदेशक श्री दीपक लोढवाल एवं एसपीओ श्री राजेन्द्र कुमार मीणा ने मानकीकरण की प्रक्रिया एवं उपभोक्ता हित में उसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।

            कार्यक्रम में संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी श्री भंवर सिंह राठौड़, एलएमओ श्रीमती भावना दयाल एवं जिला रसद अधिकारी द्वितीय श्री नीरज कुमार जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान उपस्थित श्रोताओं द्वारा विभिन्न प्रश्न एवं जिज्ञासाएं प्रकट की गईं। इनका विशेषज्ञों द्वारा समाधान प्रस्तुत किया गया।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *