अजमेर। राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया गया है। आरबीएसई 10वीं रिजल्ट राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in के अलावा livehindustan.com पर भी चेक कर सकते हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का परिणाम शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जारी किया। इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 1094186 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1071460 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट इस वर्ष 93.60 फीसदी रहा। लड़कों का पास प्रतिशत 93.16 फीसदी और लड़कियों का 94.08 फीसदी रहा। 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थी और आखिरी पेपर 4 अप्रैल को हुआ था। पिछले साल आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 29 मई को जारी किया गया था जो कि 93.03 प्रतिशत रहा था। मार्क्स से असंतुष्ट विद्यार्थियों को राजस्थान बोर्ड संवीक्षा कराने और अपनी आंसरशीट की फोटो कॉपी प्राप्त करने का मौका देगा। संवीक्षा में आंसरशीट की रीचेकिंग नहीं होगी, केवल टोटल और किसी उत्तर के अंक तो नहीं छूट गए हैं, अंकों में भिन्नता ये सब चेक होगा। इसके लिए प्रति विषय 100 रुपये का शुल्क देना होता है।