अजमेर, 27 मई। शिक्षा विभाग में आईटी संवर्ग के नवीन पद सृजित कराने के लिए आईटी यूनियन अजमेर द्वारा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अजमेर को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा गया।
राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ जिला इकाई अजमेर के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि शिक्षा विभाग में आईटी संवर्ग के नवीन पद सृजित कराने के लिए आईटी यूनियन अजमेर द्वारा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अजमेर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के साथ शिक्षा विभाग में समस्त कार्य व पर्यवेक्षण की कार्यात्मक औचित्य आधारित तत्थ्यात्मक रिपोर्ट भी सौंपी गई है। इसमें शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लेकर पंचायत समिति में सीबीईओ एवं ग्राम पंचायत में पीईईओ तक संचालित विभागों व विद्यालयों में विभिन्न योजनाओं की प्रक्रिया में सूचना प्रौद्योगिकी का बहुलता से प्रयोग किया जा रहा है। डिजिटलाईजेशन तथा आई.टी. से संबंधित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा प्रगति में आ रही समस्याओं के लिए तकनीकी कार्मिकों की अत्यन्त कमी के कारण उक्त कार्य को करने में अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इस पर आवश्यक आईटी सपोर्ट के लिये आईटी कैडर के अधिकारी एवं कार्मिकों के पदों का सृजन नितान्त आवश्यक है।
महासचिव श्री अनिल लालवानी ने शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालयों के लिए आईटी कार्मिकों की आवश्यकता के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डिजीटल राजस्थान के लक्ष्य को धरातल पर प्राप्त करने के लिये राजस्थान की प्रत्येक पीईईओ स्तर पर एक आईटी कार्मिक यथा सूचना सहायक, सहायक प्रोग्रामर का पद सृजित किया जाना प्रस्तावित है तथा उसी अनुपात में सीबीईओ कार्यालय, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय व संयुक्त निदेशक कार्यालय एवं निदेशालय तक नवीन आईटी कैडर सृजित किया जाना प्रस्तावित है।
इस अवसर पर सहायक प्रोग्रामर मोहित गुप्ता, मंगल सिंह, भरत छबलानी, जितेन्द्र गहलोत, आकाश कुमार सहित आईटी कार्मिक उपस्थित रहे।