अजमेर। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया है। रविवार दोपहर में करीब तीन बजे उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। बता दें कि तेज प्रताप यादव ने शनिवार को एक पोस्ट कर ऐलान किया था कि वह अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ 12 साल से रिलेशन में हैं और वह एक दूसरे से प्यार करते हैं। हालांकि देर रात उन्होंने एक और पोस्ट किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था और उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।