अजमेर। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा रविवार सुबह अचानक अयोध्या पहुंचे। उनका यह दौरा पूरी तरह से निजी रहा, किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। दरअसल सुबह करीब 7 बजे दोनों ने रामलला के दर्शन किए और लगभग आधे घंटे मंदिर परिसर में घूमे। इस दौरान उन्होंने मंदिर की भव्यता, नक्काशी और राम दरबार की मूर्तियों को नजदीक से देखा। पुजारियों से बातचीत कर मंदिर के इतिहास और संस्कृति के बारे में भी जानकारी ली।