अजमेर। पाकिस्तान के लिए जासूसी मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जासूसी गतिविधियों के राजफाश अब एक-एक करके होने लगे हैं। उससे एनआईए और इंडियन आईबी की टीमें पूछताछ कर रही हैं। जांच एजेंसियों को पूछताछ के दौरान कई ठोस साक्ष्य हाथ लगे हैं।
पूछताछ में यह सामने आया है कि मार्च में आखिरी बार ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश से मिली थी। उसके बाद चैट होती रहती थी। ज्योति के पहलगाम जाने के बाद हुए हमले को लेकर जांच जारी है और एनआईए उसे पहलगाम ले जा सकती है।