अजमेर। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर हरियाणा से आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के ढाई साल के बाद कोरोना वायरस फिर से आ गया है। इसका नया मामला फरीदाबाद शहर में मिला है। स्वास्थ्य विभाग के तहत सेहतपुर क्षेत्र का 28 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक को बुखार, खांसी व सर्दी जुकाम की शिकायत थी। मंगलवार देर सायं उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं अभी तक डॉक्टरों ने युवक कोरोना के किस वेरिएंट का शिकार हुआ है अभी फिलहाल कुछ नहीं कहा है। वहीं कोरोना की पुष्टि होने के बाद परिवार वालों के भी सेंपल लिये गए है।