अजमेर। अब पाकिस्तान क्रिकेट की कमर तोड़ने की तैयारी है। टीम इंडिया एशिया कप से हटी, तो PCB को करोड़ों का नुकसान होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर सीजफायर हो गया, लेकिन अब BCCI ने पाकिस्तान क्रिकेट पर स्ट्राइक शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया 3 महीने बाद होने वाला एशिया कप नहीं खेलेगी और न ही होस्ट करेगी। हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
अगर टीम इंडिया पीछे हटती है, तो एशिया कप ही रद्द हो सकता है। BCCI का यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट को अलग-थलग करने की कोशिश माना जा रहा है।
सवाल-1: BCCI ने टीम इंडिया को एशिया कप से पीछे हटाने का फैसला क्यों किया?
जवाबः पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। बताया जा रहा कि इसी के चलते BCCI ने फिलहाल एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC के सभी आयोजनों से दूर रहने का फैसला किया है।
दरअसल, पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC के मौजूदा अध्यक्ष हैं। वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB के चेयरमैन भी हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने BCCI के एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट किया कि भारतीय क्रिकेट टीम ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती, जिसका आयोजन एक पाकिस्तानी मंत्री की अध्यक्षता वाली संस्था कर रही हो।
इसके अलावा BCCI पाकिस्तान क्रिकेट को किसी भी तरह से इंटरटेन नहीं करना चाहता है, क्योंकि सितंबर में होने वाले एशिया कप का मेजबान भारत है। ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत आने से कतराएगी और दूसरे देश में अपने मैच कराने की मांग करेगी। जैसे फरवरी-मार्च में चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई और अपने मैच दुबई में खेले।
हालांकि, BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने भारत के एशिया कप से हटने की खबरों का खंडन किया है।