अजमेर। बालोतरा:उमरलाई मे शोक सभा के टैंट मे लाईट का तार गिरने से अफरा तफरी मच गई। शोक सभा मे बैठे आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, घटना में दो लोगों की हुई मौके पर ही मौत, सभी को निजी वाहन व एम्बुलेंस के माध्यम से लाया बालोतरा के नाहटा जिला हॉस्पिटल, घटना की जानकारी पर पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ हुई हॉस्पिटल मे हुए इकट्ठा, हवा की वजह से टेंट उड़ने से हुई घटना_
घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल सहित अधिकारी पहुंचे मौके पर