अजमेर। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर एक बार फिर क्रिकेट पर पड़ता दिख रहा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को ये जानकारी दी है कि वो आगे होने वाले सभी ACC टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगा, जिसमें एशिया कप जैसे हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट भी शामिल हैं। बता दें कि एशिया कप इसी साल सितंबर में होना है।