अजमेर। जॉर्जिया मेलोनी को सभी जानते हैं। इटली की प्रधानमंत्री हैं। और उनके स्वागत के लिए बिल्कुल हनुमान मुद्रा में बैठे शख्स अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा हैं। क्या अद्भुत अंदाज है। जॉर्जिया मेलोनी यूरोपियन समिट में शामिल होने पहुंचीं थीं।
रेड कार्पेट पर चलते हुए उन्हें अंदाजा भी नहीं होगा कि उनका स्वागत इस तरह होगा.. वो ठिठक गईं.. आश्चर्यचकित रह गईं.. जब सामने देखा अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने बेहद शानदार अंदाज में उन्हें वेलकम किया..