अजमेर। उदयपुर में एक हिन्दू सब्जी विक्रेता पर मुस्लिम भीड़ ने हमला कर दिया। उसको तलवारों से काट कर घायल कर दिया गया। उसकी दुकान पर कट्टरपंथियों की भीड़ ने पत्थरबाजी भी की। कट्टरपंथी भीड़ ने सब्जी मंडी में आगजनी भी की। मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना शुक्रवार (16 मई, 2025) को हुई। उदयपुर की धानमंडी इलाके में स्थित सतबीर नाम के हिन्दू सब्जी विक्रेता की दुकान पर कुछ मुस्लिम युवक सब्जी खरीदने आए थे। सब्जी खरीदने के दौरान नींबू के भाव को लेकर मुस्लिमों ने झगड़ा चालू किया।
सतबीर ने उनसे जाने को कहा तो वह हमलावर हो गए। उन्होंने सतबीर के ऊपर पत्थर फेंके और गाली-गलौज की। उन्होंने आसपास की दुकानों पर भी हमला किया और उन्हें नष्ट कर दिया। सतबीर और उसके साथी जब तक इस हमले से संभलते, मुस्लिम युवक पूरी भीड़ लेकर आ गए।
इस बार उन्होंने सतबीर पर तलवारों से हमला कर उसे घायल कर दिया। रिपोर्ट्स में यह भी बताया कि भीड़ ने इसके बाद आसपास मौजूद सब्जी की दुकानों में आग लगा दी। घायल सतबीर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।