Mon. Jul 7th, 2025
IMG_20250515_193930

 

           अजमेर, 15 मई। जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में गुरूवार को जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने गर्मी के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश प्रदान किए।

           जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति (डीडब्ल्यूएमएस) की बैठक गुरूवार को आयोजित हुई। इसमें जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के समस्त बकाया कनेक्शन तत्काल करने के निर्देश दिए। इससे इनका लाभ इसी गर्मी में आमजन को मिल सकेगा। इसी प्रकार मेजर प्रोजेक्ट के कार्य की गति बढा कर बकाया नल कनेक्शन तत्काल जारी किए जाने के लिए भी निर्देशित किया। किए गए नल कनेक्शनों को पॉर्टल पर अपलोड करें। एफएचटीसी ग्रामों के समस्त आंगनबाडी केन्द्र, विद्यालय एवं ग्राम पंचायत भवन को नल कनेक्शन से जोड़ना सुनिश्चित करें। 

           उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी फील्ड में रहकर अपनी उपस्थिति दर्शाएंगे। पेयजल सप्लाई के दौरान विभागीय अधिकारी प्रारम्भिक, मध्यम एवं अन्तिम सिरे पर प्रेशर की जांच करेंगे। अन्तिम सिरे पर तक पेयजल पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास करें। इस दौरान स्थानीय व्यक्तियों के साथ पेयजल की उपलब्धता के सम्बन्ध में चर्चा की जाए। 

           उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गर्मी के दौरान सभी को पेयजल उपलब्ध करवाना है। इसके लिए समय-समय पर जारी निर्देशों की पालना समस्त स्तरों पर होनी चाहिए। यह कार्य पूर्व प्राथमिकता से करें। क्षेत्र में अवैध नल कनेक्शनों के विरूद्ध जारी अभियान में तेजी लाने की आवश्यकता है। आदतन पेयजल चोरी करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जानी चाहिए। 

           उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति समय पर होनी चाहिए। हेण्डपम्प की स्वीकृति जारी होने के सात दिवस में सभी हेण्डपम्प खुदने आवश्यक है। हेण्डपम्प की मरम्मत 24 घण्टे के भीतर होनी चाहिए। सर्म्पक पॉर्टल पर दर्ज शिकायतें प्राथमिकता से निस्तारित हो। गर्मी को देखते हुए नियंत्रण कक्ष एवं जन सुनवाई में प्राप्त शिकायतों का संवेदनशीलता से निस्तारण करें। ट्यूबवेल खुदाई के टेण्डर खुलते ही कार्यदेश जारी कर खुदवाने की व्यवस्था करें। 

           इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु, अधीक्षण अभियंता श्री रामचन्द्र राड़, श्री राजीव कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *