अजमेर। भारतीय जनता पार्टी 13 मई से 23 मई तक देशभर में ‘तिरंगा यात्रा’ निकालने जा रही है। 10 दिन चलने वाली इस राष्ट्रव्यापी यात्रा का उद्देश्य हाल ही में सफल रहे ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को हर नागरिक तक पहुंचाना है। भाजपा इस अभियान के जरिए जनता को यह बताएगी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने कैसे अपने नागरिकों को संकट से सुरक्षित निकाला और राष्ट्रीय स्वाभिमान को मजबूत किया। इस यात्रा को कोऑर्डिनेट करने की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता संबित पात्रा, विनोद तावड़े और तरुण चुग जैसे नेताओं को सौंपी गई है। भाजपा निकालेगी तिरंगा यात्रा आगामी 15 मई को सुबह 11 बजे यात्रा का शुभारंभ स्टेच्यू सर्किल से लेकर बड़ी चौपड़ पर तिरंगा यात्रा होगी समाप्त। इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित तमाम नेता इस यात्रा में होंगे शामिल