अजमेर। भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते 15 मई तक बंद किए गए सीमावर्ती शहरों के एयरपोर्ट वापस शुरू करने की एडवाइजरी जारी कर दी। इसके बाद 32 हवाई अड्डे तत्काल प्रभाव से नागरिक विमान संचालन के लिए शुरू किए गए। जोधपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार से फ्लाइट ऑपरेशन शुरू होने की उम्मीद है। दिल्ली, मुंबई सहित अन्य शहरों से आने वाली फ्लाइट की बुकिंग कल से ही हो पाएगी। भारत-पाक के बीच सैन्य कार्रवाई को लेकर हुए सीजफायर के बाद यह कदम उठाया गया है।