अजमेर। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान, भारत के खिलाफ कायराना हमले कर रहा है। कभी सीमा पार से नागरिक इलाकों में गोलीबारी की जा रही है तो कभी रॉकेट दागे जा रहे हैं। इसके चलते भारत एक बार फिर एक्शन लेने पर मजबूर हो गया है। भारत सरकार ने वायु सेना को अपने हिसाब से कार्रवाई करने की छूट दे दी है। अगर कोई संदिग्ध चीज दिखती है तो उस पर भी हमले की छूट दी गई है।