अजमेर। पाकिस्तान और पीओके में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक समाप्त हो चुकी है। इस बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सभी राजनीतिक दलों को ऑपरेशन से जुड़ी स्थिति की जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने बैठक में स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। यह अभियान अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर हालात तेजी से बदल रहे हैं। इसलिए फिलहाल सभी जानकारियां साझा नहीं की जा सकतीं। रक्षामंत्री ने यह भी संकेत दिया कि सुरक्षा कारणों से कई जानकारियां गोपनीय रखी जा रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, संकट के समय में हम सरकार के साथ हैं।