अजमेर। गृह मंत्रालय की तरफ से राज्यों को 7 मई को मॉक ड्रिल करने को कहा गया है। राज्यों को कहा गया है कि वो सिविल डिफेंस की तैयारी करें, एयर रेड वॉर्निंग सायरन का इस्तेमाल करें। कल को अगर कोई संभावित हमला हो तो छात्रों और बाकी नागरिकों की इस बात की ट्रेनिंग हो कि बचना कैसे है। पूरे शहर या गांव को ब्लैक आउट कैसे करना है, ये भी प्रैक्टिस करनी है। इसके अलावा बड़े-बड़े इंस्टॉलेशन पर कैमोफ्लाजिंग कैसे करनी है। यानी कि उनका ऐसा रंग हो जाए कि वो पहचाने ना जाएं, तो इसकी भी प्रैक्टिस करनी है