अजमेर। जयपुर के बस्सी में NEET एग्जाम देने जा रही दो छात्राओं समेत तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जयपुर जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा बस्सी ओवर ब्रिज पर हुआ, जब एक ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दो छात्राएं और एक युवक इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से बस्सी उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्राओं की पहचान प्रिया और खुशी के रूप में हुई है। जो बस्सी के पास स्थित दीपपुरा गांव की रहने वाली थी। बताया जा रहा है। कि दोनों छात्राएं नीट परीक्षा देने जा रही थीं और उन्होंने रास्ते में युवक से लिफ्ट मांगी थी। हादसे में मृत युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. घटना की सूचना मिलते ही बस्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया वही पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।