अजमेर, 2 मई। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन सोमवार 5 मई को अरबन हाट वैशाली नगर में किया जाएगा। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक श्री धमेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को संपूर्ण देश में लागू किया गया है। इस योजना में 18 श्रेणियां मुख्यत है। इसमें सुथार, खाती, बढ़ई, हथौड़ा एवं औजार निर्माण, तालासाज, मुर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाले, सुनार, कुम्हार, चर्मकार अथवा मोची, राजमिस्त्री, झाडू, चटाई और टोकरी निर्माण, खिलौना निर्माण, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी एवं फिश नेट निर्माता आदि 18 पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कारीगरों एवं शिल्पकारों को लाभ दिया जाएगा।
योजना की विस्तृत जानकारी तथा आवेदन प्रक्रिया की जानकारी के लिए सोमवार 5 मई को प्रातः 10 बजे से अरबन हाट वैशाली नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। अधिकाधिक कारीगर एवं शिल्पकार शिविर में उपस्थित होकर उठा सकते है।