Tue. Apr 29th, 2025
IMG_20250429_141746

 

 

अजमेर। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के आयुक्त सुनील शर्मा कल 30 अप्रैल को सेवानिवृत हो जाएंगे । भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए इनका 1994 में चयन हुआ था तथा डीआईपीआर पद पर ये 11 जनवरी, 2024 से कार्यरत हैं । 

 

विनम्र स्वभाव के सुनील शर्मा ने डीआईपीआर रहते हुए पत्रकारों के कल्याण की दिशा में बेहतरीन कार्य किया । महत्वाकांक्षी आरजेएचएस योजना को लागू करने का श्रेय भी इन्हें लागू है । इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार सम्मान निधि राशि मे बढ़ोतरी तथा पत्रकारों के निधन पर एकमुश्त आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए भी ये सक्रिय रहे है । इनकी ओर से पत्रावली चला दी गई है जिस पर सीएम को निर्णय लेना है । 

 

शर्मा का मानना है कि व्यक्ति चाहे तो नियमो के दायरे में रहकर भी लोगो की भरपूर मदद और समस्या का निराकरण कर सकता है । ज्ञात हुआ है कि इनका शीघ्र ही पुनर्वास होने वाला है । उम्मीद जताई जा रही है कि ओएसडी बनकर ये फिर से मीडिया का कार्य भार संभाल ले या फिर इन्हें आरपीएससी में भेजा जा सकता है ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *