अजमेर। यह घटना आंध्र प्रदेश के रघु इंजीनियरिंग कॉलेज की है, जहां पर एक मोबाइल फोन को लेकर टीचर और स्टूडेंट के बीच मामला गरमाया है। टीचर ने स्टूडेंट से मोबाइल फोन ले लिया, जिसके बाद छात्रा ने टीचर पर चप्पलों से हमला कर दिया। वीडियो की शुरुआत दोनों के बहस के साथ शुरू होती है। हालांकि, जब बातों से हल नहीं निकलता है तो बहस इतनी ज्यादा होने लगती है कि स्टूडेंट अपनी टीचर को उंगली दिखा-दिखाकर बात करने लग जाती है। तब भी मामला नहीं सुलझता है तो वह अपने पैरों की चप्पल निकालकर अपनी टीचर को दिखाने लगती है। हालांकि, बाद में मामला इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि वह अचानक से अपनी चप्पल से टीचर पर अटैक कर देती है।