अजमेर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया है कि इन आतंकवादियों को चुन-चुनकर मारेंगे। भारतीय सेना भी पूरी तरह एक्शन में है। पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों और उसका सहयोग करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। घाटी में अब तक 6 आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है।