अजमेर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है, जिससे उत्तरी भारत के हवाईअड्डों से उड़ान भरने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का सफर अब लंबा हो गया है। इस स्थिति को देखते हुए, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने शनिवार को एयरलाइनों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों को स्पष्ट जानकारी देने और फ्लाइट के दौरान बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।