अजमेर, 25 अप्रैल। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में आईटी संवर्ग के नवीन पद सृजित कराने के लिए आईटी यूनियन अजमेर द्वारा अतिरिक्त मुख्य अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अजमेर को ज्ञापन सौंपा गया।
राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ जिला इकाई अजमेर के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के निदेशालय स्तर पर पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के पद सृजित है। जबकि संभाग एवं जिला स्तर के विभिन्न कार्यालयों में आईटी के पद ही सृजित नहीं है। सभी कार्यालयों में ई-गवर्नेंस अन्तर्गत विभिन्न पोर्टल संचालित है। साथ ही बजट घोषणाओं की ऑनलाईन प्रगति एवं रिपोर्टिंग का कार्य के साथ-साथ जल जीवन मिशन जो की एक प्रमुख योजना है जिसका सम्पूर्ण कार्य ऑनलाईन किया जा रहा है।
श्री चौधरी ने बताया कि संभाग एवं जिला स्तर के विभिन्न कार्यालयों में आईटी संवर्ग के नवीन पदों के सृजन के लिए अतिरिक्त मुख्य अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अजमेर को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि जिले के अधीक्षण अभियंता कार्यालय, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत्त एवं उनके अधीन कार्यालयों में आईटी से संबंधित कार्यों की अधिकता होने एवं आईटी दक्ष कार्मिक नहीं होने से ई-गवर्नेंस से संबंधित कार्यों में परेशानी का सामना करना पड रहा है।
महासचिव श्री अनिल लालवानी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिले के विभिन्न कार्यालयों के लिए आईटी कार्मिकों की आवश्यकता के संबंध में जानकारी दी। साथ ही वर्तमान में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के वृत कार्यालय में एक आईटी सेल सृजन की नितान्त आवश्यकता के बारे में बताया। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय में एनालिस्ट कम प्रोग्रामर (एसीपी) का एक, प्रोग्रामर के 2, सहायक प्रोग्रामर के 3 एवं सूचना सहायक के 4 पद, अधीक्षण अभियंता वृत कार्यालय व अधीक्षण अभियंता प्रोजेक्ट के लिए प्रोग्रामर के 3, सहायक प्रोग्रामर के 6 एवं सूचना सहायक के 9 पद, अधिशाषी अभियंता खण्ड कार्यालय व अधिशाषी अभियंता प्रोजेक्ट के लिए सहायक प्रोग्रामर के 16 तथा जिले के 20 सहायक अभियंता उपखण्ड कार्यालयो के लिए सूचना सहायक के 20 आईटी कार्मिकों के नवीन पद सृजन की आवश्यकता बताई। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य अभियंता महोदय को नवीन पदों की अनुशंसा विभाग को शीघ्र भिजवाने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर सहायक प्रोग्रामर जितेन्द्र गहलोत, आकाश कुमार, सुशील गोरा, मंगल सहित आईटी कार्मिक उपस्थित रहे।
*आकाश राजा*
_*मीडिया प्रभारी*_