अजमेर। अजमेर क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र स्थित चौरसियावास तालाब में गुरुवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने के लिए गया था, लेकिन हादसे का शिकार हो गया। सूचना मिलने के बाद सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया और युवक का शव तालाब से बाहर निकाला। बाद में शव को अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।