अजमेर। जम्मू-कश्मीर के बेहद खूबसूरत पहलगाम में एक आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो जाने के बाद देश के अंदर खासा रोष है। देश में पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिए जाने की मांग की जा रही है। इस बीच भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों में काफी कमी लाने का ऐलान किया है। वहीं दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में केक मंगाया गया है। हालांकि केस किसलिए और किन वजहों से मंगाया गया है, यह साफ नहीं हो सका है।