अजमेर। बी-टाउन कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की पॉपुलैरिटी सबसे बढ़कर है। उनकी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं। कपल के तलाक और अलगाव की तमाम रूमर्स पर ताला लग चुका है। इसी बीच ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी को 18 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी लविंग हसबैंड के साथ एक नई फोटो शेयर कर तलाक की तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया है। ऐश्वर्या राय और अभिषेक की नई फोटो वायरल
अभिषेक और ऐश्वर्या राय 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे। 20 अप्रैल को उन्होंने अपनी शादी की 18वीं सालगिरह सेलिब्रेट की। इस खास दिन को और भी स्पेशल बनाते हुए ऐश ने अपने इंस्टाग्राम पर हसबैंड अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ एक खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर की। तस्वीर में तीनों वाइट कपड़ों में ट्विनिंग करते दिख रहे हैं।