अजमेर। जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से भारी तबाही हुई है, अब तक तीन लोगों की मौत की खबर है। इस समय श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया है, मौके पर रेस्क्यू जारी है। पिछले 24 घंटे से रामबन में तेज बारिश जारी है, पूरे क्षेत्र में ही अफरा-तफरी जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। इसके ऊपर लैंडस्लाइड की वजह से भी मुश्किलें बढ़ गई हैं।