Wed. Apr 30th, 2025
IMG_20250419_175456

 

अजमेर ,19 अप्रैल। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रशासनिक सभागार भवन में किया गया ।

  विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने महाविद्यालय स्तर पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन और भारतीय संस्कृति के प्रति उनके रुझान की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

  कार्यक्रम में राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में कैंपस सिलेक्शन के माध्यम से चयनित छात्र-छात्राओं को भी योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही संस्कृति विज्ञान परीक्षा के सफल आयोजन में योगदान देने वाले 6 महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं प्रभारी शिक्षकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

 श्री देवनानी ने कहा कि आज के दौर में विद्यार्थियों को केवल विषय ज्ञान ही नहीं, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास की भी आवश्यकता है। छात्रों को परीक्षा के समय तनावमुक्त रहकर सकारात्मक सोच के साथ तैयारी करनी चाहिए। जब छात्र संवेदनशील और विवेकशील बनते हैं, तभी वे न केवल अपने जीवन को सफल बनाते हैं, बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणास्रोत बनते हैं।

  उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ सहयोग की भावना को भी विकसित करना चाहिए। इससे वे एक बेहतर नागरिक बनेंगे। जीवन में चुनौतियाँ अनिवार्य हैं, लेकिन उनके सामने धैर्य और आत्मबल के साथ खड़ा होना ही सच्ची शिक्षा का परिचायक है।

  श्री देवनानी ने भारतीय संस्कृति की जड़ों से जुड़ने के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में बौद्धिक विकास होने के साथ-साथ उनमें नैतिक मूल्यों की भी स्थापना होती है। इन मूल्यों के आधार पर ही एक मजबूत, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव है। संस्कृति और शिक्षा का समन्वय ही राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है, और युवा पीढ़ी को अपने कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति सजग होना चाहिए।

 

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में गायत्री शक्तिपीठ के उपप्रबंधक ट्रस्टी श्री वीरेंद्र कुमार शर्मा, मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी डॉ. भवानी सिंह राठौड़, विज्ञान भारती अजमेर के अध्यक्ष श्री पीराराम सोनी तथा तकनीकी शिक्षा निदेशक श्री अंशु सहगल भी उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम का संचालन यांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष श्री गोविंद नारायण पारीक ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में आईआईआई सेल की सहायक निदेशक श्री हरिश्चंद्र सोनी, सिविल विभाग अध्यक्ष श्रीमती सविता शर्मा सहित महाविद्यालय के अनेक शिक्षक, छात्र-छात्राएं और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में गायत्री परिवार की ओर से 18 संकल्पना का सामूहिक वाचन किया गया, जिससे समारोह को एक संस्कारित और आध्यात्मिक स्वरूप प्राप्त हुआ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *