अजमेर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए ने जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इससे पहले एनटीए ने शुक्रवार (18 अप्रैल 2025) को फाइनल आंसर की जारी की थी। जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट में कुल 24 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल का स्कोर किया है।