Thu. May 1st, 2025
IMG_20250417_135821

 

 

 

 

अजमेर।  राजस्थान के जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने आज पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बीर में स्थित प्राचीन तालाब का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।  

 

निरीक्षण के दौरान श्री रावत ने तालाब की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और इसके संरक्षण, गहरीकरण, सफाई तथा सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जल संरक्षण और भंडारण की दिशा में प्रभावी एवं स्थायी कार्य हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है।  

 

श्री रावत ने कहा, “जल ही जीवन है, और इसका संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। राज्य सरकार जल स्रोतों के पुर्नजीवन हेतु प्रतिबद्ध है और ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत जल संरचनाओं को पुनः सशक्त करने के लिए सतत प्रयासरत है।”

 

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार जल संरक्षण को एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना चाहती है, जिसमें आमजन, स्वयंसेवी संस्थाएं, छात्र-छात्राएं एवं पंचायती राज संस्थाएं सक्रिय भागीदारी निभाएं।  

 

जल संसाधन मंत्री ने यह भी बताया कि ग्राम बीर के तालाब को मॉडल प्रोजेक्ट के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां पारंपरिक जल प्रबंधन तकनीकों के साथ-साथ आधुनिक संसाधनों का उपयोग कर जल स्तर को स्थायी रूप से बढ़ाया जाएगा।  

 

मुख्य बिंदु :  

– ग्राम बीर स्थित तालाब का निरीक्षण  

– सफाई, गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण के लिए निर्देश  

– जल संरक्षण को जन आंदोलन के रूप में चलाने की घोषणा  

– ग्रामीण जल स्रोतों के पुनरुद्धार हेतु सरकार की प्रतिबद्धता  

 

इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने भी मंत्री महोदय के प्रयासों की सराहना की और जल संरक्षण में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

 

जय जय पुष्कर राज।।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *