अजमेर। राणा सांगा पर राज्यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा दिए गए विवादित बयान के खिलाफ करणी सेना ने आज आगरा के गढ़ी रामी में बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया है। सेना ने इसे रक्त स्वाभिमान सम्मेलन का नाम दिया है। इस सम्मेलन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, संयुक्त करणी सेना संघ, संयुक्त क्षत्रिय संगठन संघ और संयुक्त सनातनी संगठन संघ सहित क्षत्रियों के कई संगठन शामिल हैं। सम्मेलन के बड़ी संख्या में जुटे क्षत्रिय समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी की।