अजमेर। कंगना पर समय पर बिल भुगतान न करने का आरोप लगते हुए। विक्रमादित्य सिंह ने लिखा, “मोहतरमा बड़ी शरारत करती हैं। बिजली का बिल नहीं भरतीं और फिर मंच पर सरकार कोसती हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनके मनाली स्थित घर का बिजली बिल जो एक लाख रुपये तक पहुंच गया। कंगना ने इस मुद्दे को लेकर हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कंगना ने हाल ही में मंडी के एक राजनीतिक कार्यक्रम में कहा, “मेरे घर में बल्ब जलते हैं, कोई घराट नहीं चलता। फिर भी मनाली वाले घर का बिजली बिल एक लाख रुपये आया है। मैं वहां रहती भी नहीं हूं।” उन्होंने इसे राज्य सरकार की नाकामी का सबूत बताते हुए कहा कि यह प्रदेश की बदहाल स्थिति को दर्शाता है। कंगना के एक लाख रुपये के बिजली बिल के दावे ने राज्य में नया विवाद खड़ा कर दिया, जिस पर विक्रमादित्य सिंह ने तंज कसते हुए पलटवार किया।