Tue. Apr 29th, 2025
IMG_20250410_161445

 

 

अजमेर।  जयपुर: राजस्थान एसीबी द्वारा की गई गोपनीय जांच व सत्यापन में अधिशाषी अभियंता हरिप्रसाद मीणा के पास वैध आय से करीब 200% अधिक परिसम्पत्तियों का खुलासा हुआ है। आरोपी ने राजकीय सेवा में रहते हुए करीब चार करोड़ रुपये की अवैध सम्पत्ति अर्जित की है। आरोपी अधिकारी ने आय से अधिक अर्जित धन से कई महंगी और लग्जरी गाड़ियाँ खरीदीं। इनमें दो ऑडी कारें, एक स्कॉर्पियो, फोर्ड एंडेवर तथा रॉयल एनफील्ड बाइक शामिल हैं। इन वाहनों की कुल कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये आँकी गई है। 

 

*विदेश यात्राएं और महंगे होटल:*

 

विदेश यात्राओं और फाइव स्टार होटलों में रुकने पर अब तक लगभग 45 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। यह भी आय के स्रोतों की तुलना में अत्यधिक है और संदेहास्पद बना हुआ है।

 

*जयपुर में लग्जरी फ्लैट और फार्म हाउस:*

 

आरोपी ने जयपुर के महल रोड पर तीन महंगे अपार्टमेंट्स खरीदे हैं, जिनकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है। साथ ही, बगडी स्थित गांव में एक लग्जरी फार्म हाउस भी आरोपी की संपत्तियों में शामिल है।

 

*बैंकों में करोड़ों का लेनदेन और लोन की समयपूर्व अदायगी:*

 

अधिकारी एवं उनके परिवार के नाम पर 19 बैंकों में खाते हैं, जिनमें करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है। करोड़ों रुपये के लोन लिए गए जो आश्चर्यजनक रूप से अल्प समय में चुकता कर दिए गए, जिससे अवैध धन के स्रोत की आशंका और गहराती है। एसीबी के इस ऑपरेशन “AUDI” ने एक सरकारी अधिकारी की करोड़ों की अवैध सम्पत्तियों का खुलासा कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक बड़ी सफलता दर्ज की है। जांच अभी जारी है और आगे कई और खुलासे संभव हैं। एसीबी द्वारा कई ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

 

*एसीबी की पांच ठिकानों पर कार्रवाई जारी:*

 

1.यूनिक एम्पोरिया, वी.आई.टी. रोड, महिमा पनोरमा के पास, महल गाँव रोड, जगतपुरा, जयपुर

2.यूनिक न्यू टाउन, वी.आई.टी. रोड, महिमा पनोरमा के पीछे, जगतपुरा, जयपुर

3.गांव बगडी, तहसील लालसोट, जिला दौसा (फार्म हाउस)

4.कार्यालय – अधिशाषी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, खण्ड दूदू

5.किराये का मकान, फ्रेंड्स कॉलोनी, नरैना रोड, दूद

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *