अजमेर। राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग ने लिया अहम फैसला है. इसके तहत अब महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों के 8 घंटे की कार्य अवधि में 1 घंटे का विश्राम अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं, विश्राम नहीं देने की स्थिति में सिर्फ 7 घंटे काम करवाया जा सकता है. इसके साथ-साथ समय से पहले टास्क पूरा होने पर श्रमिकों के ग्रुप को कार्य स्थल छोड़कर जाने की सशर्त अनुमति भी दी गई. नए नियम के अनुसार, समूह प्रमुख के साइन के बाद कार्य स्थल छोड़ा जा सकता है. एसीएस श्रेया गुहा ने गुरुवार को आदेश जारी कर सभी जिलों के कलेक्टर को ये निर्देश भेज दिए हैं।