अजमेर। भीलवाड़ा जिले के संगम इंडिया लिमिटेड प्लांट में गुरुवार को बोनस भुगतान को लेकर श्रमिकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया। आक्रोशित श्रमिकों ने कंपनी परिसर में तोड़फोड़ की और पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे जीप के शीशे टूट गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और 7 लोगों को हिरासत में लिया है।