अजमेर, 2 अप्रैल। एक जिला एक उत्पाद से संबंधित इकाइयों को ओडीओपी पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक श्री धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि स्थानीय इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान एक जिला एक उत्पाद नीति-2024 प्रारम्भ की गई है। इसमें देय सभी लाभ दिए जाने के लिए राज्य की समस्त एक जिला एक उत्पाद विनिर्माता इकाइयों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाना आवश्यक है। ओडीओपी पंजीकरण की प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र एसएसओ पोर्टल पर ऑनलाइन कर दिया गया है। नीति के तहत देय सभी लाभ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किए जाने प्रस्तावित है। अजमेर जिले से ग्रेनाइट एवं मार्बल उत्पाद का चयन किया हुआ है। जिले की ग्रेनाइट एवं मार्बल उत्पाद इकाइयों द्वारा अधिकाधिक संख्या में ओडीओपी ऑनलाईन पोर्टल पर पंजीकरण करवाया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण के संबंध में उद्यमियों को जानकारी देने के लिए गुरूवार 3 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के भवन में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।