अजमेर, 2 अप्रैल। प्रशिक्षु आरएएस अधिकारी सुश्री श्रद्धा सिंह, सुश्री दीपशिखा एवं सुश्री आशा शर्मा को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा विधिक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न स्कीमों, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से नवनियुक्त प्रशिक्षु अधिकारियों को अवगत करवाया गया। साथ ही नवनियुक्त आरएएस प्रशिक्षुओं को सचिव द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम, मध्यस्थता, पीएलवी, विधिक सहायता, स्थायी लोक अदालत, लोक अदालत, प्री लिटिगेशन एवं विधिक जागरूकता आदि के बारे में जानकारी दी गई।