अजमेर। वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को लेकर देशभर में तनाव का माहौल बनता जा रहा है। इस बिल के लोकसभा में 2 अप्रैल 2025 को पेश होने से पहले ही संभावित विरोध प्रदर्शनों की आशंका ने कई राज्यों की पुलिस को हाई अलर्ट पर ला दिया है। उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे प्रमुख राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, और जो कर्मी पहले से अवकाश पर थे, उन्हें तत्काल ड्यूटी पर लौटने के निर्देश जारी किए गए हैं।