अजमेर। मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन के बाद अब सवाल ये था कि आख़िर मेवाड़ की गद्दी का उत्तराधिकारी कौन होगा? अरविंद सिंह की जगह मेवाड़ की गद्दी में कौन बैठेगा? जिसका जवाब अब मिल गया है। पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की गद्दी सभालेंगे, जो कि उनके बेटे हैं। उदयपुर के सिटी पैलेस से इसका फरमान जारी किया गया है।