अजमेर। नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। तेल कंपनियों की तरफ से 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। दाम कम होने के बाद 1 अप्रैल से यह सिलेंडर दिल्ली में 1762 रुपये का मिलेगा। कोलकाता में इसके लिए 1868.50 रुपये और मुंबई में 1713.50 रुपये का भुगतान करना होगा। मार्च के महीने में दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए 1803 रुपये देने होते थे। इस तरह केवल दिल्ली में ही सिलेंडर 41 रुपये सस्ता हो गया है।