अजमेर, 29 मार्च। चेटीचण्ड जुलूस के शान्तिपूर्ण आयोजन को लेकर सिंधी समाज के प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को बैठक आयोजित की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु के निर्देशानुसार विभिन्न बाजारों के सिंधी समाज के प्रतिनिधियों के साथ चेटीचण्ड के जुलूस के संदर्भ में चर्चा की गई।
बैठक में चेटीचण्ड जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न निर्णय लिए गए। जुलूस के दौरान स्टेज लगाने की अनुमति रहेगी। स्टेज सड़क के दोनों और इस प्रकार लगाई जाए कि आवागमन प्रभावित नहीं हो। स्टेज के साथ स्पीकर भी लगा सकेंगे। स्पीकर की संख्या चार से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि डीजे वाहन एवं डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। बैंड बाजों एवं ढोल का उपयोग कर सकेंगे। डीजे से ध्वनि प्रदूषण होता है। साथ ही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। डीजे बजाए जाने पर आयोजकों पर कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु जांगिड़, श्री रमेश लालवानी, श्री महेन्द्र बंसल, श्री अशोक दुल्हानी, श्री जयप्रकाश वदलानी सहित अन्य सिन्धी समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।