Sun. May 4th, 2025
IMG_20250315_185505

 

 अजमेर 15 मार्च। विश्व उपभोक्त दिवस पर संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी श्री भंवर सिंह राठौड की अध्यक्षता में शनिवार 15 मार्च को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम संचालन श्रीमती रेणुका चतुर्वेदी प्रवर्तन अधिकारी ने किया। इसकी थीम टिकाऊ जीवन शैली की ओर एक उचित बदलाव निर्धारित की गई। 

  श्री जयश्री शर्मा जिला उपभोक्ता मंच द्वारा थीम के अनुसार बताया कि स्वयं को टिकाऊ होना पड़ेगा। पर्यावरण में हरियाली को प्राथमिकता दी जाए एवं सौर ऊर्जा ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लाया जाए और जैविक खेती की ओर बढ़ना होगा तथा यूरिया व केमीकल्स के उपयोग से बचाव किया जाए। 

जिला उपभोक्ता मंच के श्री दिनेश चतुर्वेदी ने बताया कि कन्ज्यूमर परिवाद दर्ज करने में समयबद्ध हो तथा त्वरित निवारण हो तथा परिवाद ऑन लाईन दर्ज करवाने की प्रक्रिया की जानकारी दी। सीसीआई उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार झांझरी ने बताया कि कर्तव्य एंव जीवन की प्राथमिकत्ता तय करनी होगी एवं हरित जवीन शैली को अपनाना चाहिए एवं टिकाऊ जीवन शैली के लिए संस्कारितता अति आवश्यक है तथ बच्चों में देशभक्ति की भावना का विकास करना चाहिए। श्री संजय गर्ग ने बताया कि वातावरण की स्वच्छता का अधिक से अधिक ध्यान दें। सीसीआई सचिव श्री राजेन्द्र द्वारा शुद्ध एवं शाकाहारी भोजन का उपयोग करें। श्री सूर्य प्रकाश गांधी प्रसिद्ध उपभोक्ता मामले विशेषज्ञ अधिवक्ता के अनुसार जलवायु परिवर्तन के कारण दिनचर्या खराब हो रही है। अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। वृक्षों की कटाई बंद करें। प्लास्टिक उत्पाद का उपयोग बंद करे, विद्युत उपकरण जैसे एसी, फ्रीज का उपयोग बंद करें। प्रदूषण पर रोक लगाए, जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाए, स्वस्थ भोजन का उपयोग करें एवं जंक फूड और ऑईली फूड का सेवन बंद करें। नियमित व्यायाम करें और कोरोना काल की तरह नियमित अपने हाथ धौयें एवं स्वयं स्वच्छ रखें। श्रीमती उर्मिला कुमावत ने शराब की दुकानों के लिए कम से कम एनओसी दी जाए एवं अवैध दुकानों को बंद किया जाए। श्री अरिजय जैन प्रसिद्ध उपभोक्ता मामले विशेषज्ञ अधिवक्ता ने बताया कि जीवन शैली में टीवी, मोबाईल का उपयोग कम करें एवं समाज में जागृति लाए, फैशन, दिखावे आदि में फिजूल खर्च बंद करें। एनजीओ सीफार की ओर से श्री मेलबीन द्वारा उपस्थित सदस्यों से शपथ दिलवाई गई। 

 संगोष्ठी में जिला रसद अधिकारी श्री नीरज कुमार जैन, विधिक बाट माप विज्ञान अधिकारी सुश्री भावना दयाल उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *