अजमेर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके में स्थित एक फैन बेल्ट गोदाम में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। नाइट ग्रस्त के दौरान सबसे पहले मुरलीपुरा थाना प्रभारी वीरेंद्र कुरील ने इस आग को देखा, जिसके बाद उन्होंने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 30 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। और पानी की बौछार करके आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। दमकल विभाग के कर्मी अब भी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।