अजमेर। एयरटेल के बाद जियो ने भी एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक से समझौता किया है। देश की दो सबसे बड़ी कंपनियों का सैटेलाइट के जरिये इंटरनेट उपलब्ध कराने वाली स्टारलिंक से समझौता भारत में हाईस्पीड इंटरनेट को बढ़ावा देगा। भारत में अब तक सैटेलाइट के जरिये इंटरनेट प्रदान करने की सर्विस शुरू नहीं हुई है। भारत सरकार ने अब तक केवल जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशंस और भारती एयरटेल के वनवेब को ही सैटकॉम लाइसेंस दिया है।