अजमेर, 11 मार्च। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम एवं टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत मंगलवार को आमजन की जागरूकता के लिए टीबी रोग पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली को जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा ने बताया कि यह रैली कलेक्टेªट से रवाना हुई। जागरूकता रैली यहां से सावित्राी तिराहा होते हुए स्वास्थ्य संकुल भवन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंची। रैली में शामिल प्रतिभागियों ने आमजन को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत संचालित विभिन्न अभियानों की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. लोकेश कुमार गुप्ता, नर्सिंग छात्रा छात्राएं एवं चिकित्सा विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।